जुलाई महीने में GST Collection 1.82 लाख करोड़ रहा

जुलाई महीने में GST Collection 1.82 लाख करोड़ रहा

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (GST) राजस्व संग्रह चालू वित्त वर्ष में जुलाई महीने में1.82 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने के 1.65 लाख करोड़ रुपये के GST राजस्व की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है।

GST निदेशालय द्वारा आज जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार रिफंड के बाद जुलाई 2024 में शुद्ध GST राजस्व संग्रह 165793 करोड़ रुपये रहा है जो जुलाई 2023 के शुद्ध संग्रह 144897 से 14.4 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 182075 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीटी 32386 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 40289 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 96447 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर संग्रहित 47009 करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके साथ ही GST क्षतिपूर्ति कर के तौर पर 12953 करोड़ रुपये, जिसमें आयात पर संग्रहित 1029 करोड़ रुपये भी शामिल है।

Read more: Stock market: कंपनियों की लिवाली से चढ़ा शेयर बाजार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें