Honor 200 5G सीरीज भारत में लॉन्च, 100W की चार्जिंग के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा

Honor 200 5G सीरीज भारत में लॉन्च, 100W की चार्जिंग के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा

लखनऊ। Honor ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आज ऑनर 200 सीरीज़ लॉन्च की। इस सीरीज़ में ऑनर 200 प्रो 5जी और ऑनर 200 5जी हैं, जो पॉवर और क्रिएटिविटी के दायरे बढ़ाकर ग्राहकों को अत्याधुनिक एआई पॉवर्ड पोर्ट्रेट क्षमताएं, आकर्षक डिस्प्ले, मजबूत हार्डवेयर परफॉर्मेंस, और इन्ट्यूटिव यूज़र केंद्रित एआई अनुभव प्रदान करेंगे।

ऑनर 200 प्रो 5जी दो रंग ओशन स्यान और ब्लैक में 57 हजार 999 रुपये में 20 जुलाई से अमेजन और नजदीकी स्टोर में मिलेंगे। 20 और 23 जुलाई को यह स्मार्टफोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को 8000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को कुछ चुनिंदा मेनलाइन स्टोर्स में 8,499 रुपये मूल्य के मुफ़्त ऑनर उपहार मिलेंगे या इसके बदले 2000 रुपये की तत्काल कूपन छूट दी जाएगी।

कितनी है कीमत? 

बात करें कीमत को तो ऑनर 200 5जी भी दो वैरिएंट्स में मिलेगा। इसके 12GB + 512GB वैरिएंट का मूल्य 39 हजार 999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट का मूल्य 34 हजार 999 रुपये होगा।

Honor 200 5G में 6.7-inch full-HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। वहीं प्रो वेरिएंट में 6.78-inch का डिस्प्ले मिलता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में Snapdragon 7 Gen 3 Processor दिया गया है जबकि प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 3 Processor मिलता है।

Read more: माइक्रोसॉफ्ट ठप्प तो ठहर गई दुनिया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें