नयी दिल्ली | द फ्यूचर इज नाउ थीम पर इस वर्ष इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का आयोजन किया जायेगा और इसके लिए आईएमसी ऐप और वेबसाइट लाँच की गयी है।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल रात यहां आयोजित एक कार्यक्रम में थीम के अनावरण के साथ ही आईएमसी ऐप और वेबसाइट काे लाँच किया। इसके साथ ही आईएमसी के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया। सिंधिया ने पहला पंजीकरण किया।
दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा सह-आयोजित एशिया की प्रमुख डिजिटल प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का आठवां संस्करण इस वर्ष 15 अक्टूबर से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही भारत प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों – विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली न्यू डे और वैश्विक मानक संगोष्ठी का भी आयोजन कर रहा है।
इस मौके पर श्री सिंधिया ने कहा तकनीक तब सबसे अच्छी होती है जब यह लोगों को एक साथ लाती है। हमारे देश भारत से बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता । यह प्रौद्योगिकी और संचार ही है जो अवसरों का एक मंच प्रदान करेगा। संचार और नेटवर्क भारत के पहले गांव से लेकर भारत के मध्य गांवों के लोगों को एक साथ लाएंगे।
संचार मंत्री ने आईएमसी को वैश्विक मेल्टिंग पॉइंट बताया और आने वाले समय में भारत को ऐसे आयोजनों के केंद्र में देखने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि ‘द फ्यूचर इज नाउ’ थीम हमारी क्षमताओं, हमारी उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं दोनों का प्रतिनिधित्व करती है।
उन्होंने पिछले 10 वर्षों में दूरसंचार क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी बदलावों पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत प्रौद्योगिकी के उपभोक्ता से अब प्रौद्योगिकी के आपूर्तिकर्ता बन गया है। उन्होंने दूरसंचार अधिनियम 2023, पीएलआई योजना, सबसे तेज़ 5जी रोलआउट जैसे विभिन्न उपलब्धियों की सराहना की और प्रतिबद्धता जताई कि दूरसंचार अधिनियम 2023 के नियमों को अगले 180 दिनों के भीतर अधिसूचित किया जाएगा।
इस अवसर पर, दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार नवाचारों, दूरसंचार कौशल, दूरसंचार सेवाओं, दूरसंचार विनिर्माण और दूरसंचार अनुप्रयोगों के क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय और उत्कृष्ट योगदान के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरसंचार उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 प्रदान करने की घोषणा की।
पिछले तीन वर्षों में दूरसंचार नवाचारों, दूरसंचार कौशल, दूरसंचार सेवाओं, दूरसंचार विनिर्माण और दूरसंचार अनुप्रयोगों के क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय और उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों, संस्थानों और संगठनों को प्रतिवर्ष पाँच पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरसंचार उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाते हैं।
प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले प्रत्येक पुरस्कार में एक शॉल, प्रशस्ति पत्र/पट्टिका और दो लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है। इस वर्ष पुरस्कार विजेताओं का चयन दूरसंचार सचिव की अध्यक्षता वाली पुरस्कार समिति द्वारा प्राप्त 75 आवेदनों में से किया गया है।
पुरस्कार विजेताओं में दूरसंचार प्रौद्योगिकी उन्नति और मार्गदर्शन में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर डॉ़ किरण कुमार कुची का चयन किया गया है।
एनएवीआईसी आधारित उपकरणों और अनुप्रयोगों को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए एलेना जियो सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, मिलीमीटर-वेव मल्टी-बीम तकनीक में अग्रणी भूमिका के लिए एस्ट्रॉम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, दूरसंचार नवाचारों और उपकरण विनिर्माण को आगे बढ़ाने के लिए तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड और सुरक्षित नेटवर्किंग उत्पादों में उत्कृष्ट योगदान के लिए निवेट्टी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है।
मंत्री ने स्टार्ट-अप और एमएसएमई के लिए परीक्षण योजना का भी शुभारंभ किया और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में क्षमता निर्माण के लिए एनटीआईपीआरआईटी और आईआईटी जम्मू के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।