सास का मुंह काला बहू का बोलबाला का ट्रेलर रिलीज, फिल्म को लेकर अभिनेत्री Kajal ने कही ये बात

सास का मुंह काला बहू का बोलबाला का ट्रेलर रिलीज, फिल्म को लेकर अभिनेत्री Kajal ने कही ये बात

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपर अभिनेत्री काजल राघवानी और अभिनेता गौरव झा की नई फिल्म ‘सास का मुंह काला बहू का बोलबाला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म Saas Ka Muh Kala Bahu Ka Bolbala का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक अजय कुमार झा हैं।

काजल राघवानी ने कहा कि यह अपने आप में एक अलग तरह की फिल्म है, महिला प्रधान होते हुए भी इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों को देखना चाहिए, इसमें मैं केन्द्रीय किरदार में हूँ, जो उम्मीद करती हूँ सबों को पसंद आएगी। वहीं, फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और एक नई सोच देने के उद्देश्य से बनाई गई है। ट्रेलर में काजल राघवानी और गौरव झा की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो दर्शकों को फिल्म के प्रति आकर्षित कर रही है।

फिल्म Saas Ka Muh Kala Bahu Ka Bolbala में गौरव झा, काजल राघवानी, प्रियंवदा पांडेय, प्रकाश जैश, गोपाल चौहान, ललित उपाध्याय, रिंकू भारती, श्वेता वर्मा, रोहित सिंह मटरू, के.के गोस्वामी, प्रेम दुबे, विद्या सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ,संगीतकार ओम झा , गीतकार अरबिंद तिवारी हैं। छायांकन मनोज कुमार सिंह ने किया है।संकलन धरम सोनी, नृत्य कानू मुखर्जी, कला रणधीर एन दास, वेशभूषा विद्या-विष्णु, पार्श्व संगीत एवं मिक्सिंग प्रियांशु राज, कार्यकारी निर्माता कमल यादव, राजू रेड्डी हैं।

Read more: ट्रांसपेरेंट गोल्डन साड़ी में अप्सरा लग रहीं शिल्पा शेट्टी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें