मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) वर्तमान में अपकमिंग थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘अकेली (Akeli)’ की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने सेट से एक फोटो शेयर (Photo Share) की है, जिसमें शूटिंग के दौरान लगी चोट (Injury) नजर आ रही है। अपने माथे पर घाव और खून के धब्बे के साथ, नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो साझा की और कैप्शन में लिखा: अकेली।
ये भी पढ़ें- http://श्रीनगर में एक कार में धमाका, कोई हताहत नहीं
यह बहुप्रतीक्षित फिल्म प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित है जो इस फील्ड में एक नए कलाकार भी हैं। इससे पहले वह ‘क्वीन’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। ‘अकेली’ के अलावा, नुसरत के पास ‘छोरी 2’ भी है। (आईएएनएस)