आज शादी के बंधन में बंधेगे RICHEST COUPLE, बनारस के यशोगान पर रखी थीम

आज शादी के बंधन में बंधेगे RICHEST COUPLE, बनारस के यशोगान पर रखी थीम

richest wedding: आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के 7 जन्मों का वचन लेंगे. जानकारी के अनुसार मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी की सारी रस्में सम्पन्न होगी. शादी की सभी रस्में आज दोपहर 3 बजे से जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू होगी. सबसे पहले अनंत अंबानी की साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी. इसके बाद ‘मिलनी’ की रस्म होगी. ‘मिलनी’ की रस्म के बाद रात 8 बजे अनंत और राधिका की जयमाला की रस्म होगी. वहीं लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म रात 9.30 बजे से शुरू होंगी. शादी की थीम बनारस के यशोगान पर रखी गई है. बनारस की परंपरा, धार्मिकता, संस्कृति, कला-शिल्प और व्यंजनों के ​जरिए इसे सेलिब्रेट किया जाएगा. स्टाइलिंग में भारतीयता के महत्व पर फोकस रहेगा. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में उनकी शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसी के साथ बॉलीवुड-हॉलीवुड के सितारे, दुनिया के कई बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन का मुंबई पहुंचना जारी है.

3 दिन तक चेलेंगे शादी के फंक्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कार्यक्रम तीन दिन तक चलेंगे. आज 12 जुलाई को शुभ विवाह का कार्यक्रम होगा. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का फंक्शन रखा गया है. 14 जुलाई को मंगल उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस 3 दिन के कार्यक्रम में अलग-अलग ड्रेस कोड रखा गया है. तीन दिन तक चलने वाली शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे. शादी में देश-विदेश से कई VVIP मेहमान शामिल होंगे. इससे पहले भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेंडिग सेरेमनी रखी गई थी. पहली प्री-वेंडिग सेरेमनी जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च तक रखी गई थी जिसमें इंटरनेशनल पॉप सिंगर रेहाना ने परफॉर्म किया था. दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से 1 जून तक रखी गई थी. दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी यूरोप के क्रूज पर रखी थी. इसमें कैटी पेरी और पिटबुल ने परफॉर्म किया था.

13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद में पहुंचेंगे PM मोदी
मिली जानकारी के अमुसार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद वाले फंक्शन में PM नरेंद्र मोदी सहित देश के शीर्ष राजनेता पहुंच सकते हैं. भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शादी में शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ, एमके स्टालिन, एकनाथ शिंदे, एन चंद्रबाबू नायडू के शामिल होने की संभावना है. पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर, IOC के वाइस प्रेसिडेंट जुआन एंटोनियो, फीफा प्रेसिडेंट जिआनी इन्फेंटिनो समेत कई विदेशी हस्तियां मौजूद रहेंगी. बिजनेस वर्ल्ड से अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी, HSBC ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर, मॉर्गन स्टैनली MD माइकल ग्रिम्स, एडोब CEO शांतनु नारायण भी शिरकत कर सकते हैं. यूनाइटेड किंगडम के पूर्व PM बोरिस जॉनसन, इंटरनेशनल मॉडल किम कार्दशियन और सैमसंग के CEO हैन जोंग-ही बीती रात शादी में शरीक होने मुंबई पहुंचे.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें