समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर (Samastipur) जिले के हलई (Halai) ओपी थाना क्षेत्र के जोड़पुरा गांव (Jodpura village) के मुसहरी टोला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तेज हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के जोड़पुरा गांव के मुसहरी टोला निवासी लालबाबू सदा ने घर सो रही अपनी पत्नी सामो देवी की मंगलवार देर रात तेज हथियार से गला काटकर हत्या दी। पत्नी की हत्या करने के बाद लालबाबू सदा ने खुद भी गले मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि घटना का कारण लालबाबू सदा का मानसिक रूप से बीमार होना बताया जाता है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच मे जुट गई है। (वार्ता)