जल संकट पर आप की बैठक: आतिशी बोलीं- हमने हरियाणा, हिमाचल से पानी देने की अपील की…

जल संकट पर आप की बैठक: आतिशी बोलीं- हमने हरियाणा, हिमाचल से पानी देने की अपील की…

दिल्ली में जल का संकट गहराता जा रहा है। कई इलाकों में दिल्लीवासियों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर समीक्षा की गई। इसमें दिल्ली जलबोर्ड के बड़े अधिकारी शामिल थे।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी (water shortage) बरकरार है। दिल्ली में पानी की सप्लाई में लगातार कमी बनी हुई है। वजीराबाद तालाब में पानी खत्म हो गया है। मुनक नहर में भी पानी की कमी चल रही है। पानी की कमी के चलते वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी का कम प्रोडक्शन हो रहा है।

दिल्ली में करीब 70 एमजीडी पानी (water) का उत्पादन कम हो रहा है। बवाना, नांगलोई में बोरवेल के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। टैंकर की ट्रिप्स बढ़ाई गई है। 10 एमजीडी पानी टैंकर के जरिए मुहैया कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी। यमुना अपर बोर्ड की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है।

आतिशी ने और कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। उन्होंने कहा की जो संभव होगा वो मदद करेंगे। अभी कुछ डॉक्यूमेंट अपर यमुना बोर्ड को हिमाचल ने देने है। हमने हरियाणा से कहा की थोड़ा पानी अगर वो दे सकते हैं तो बेहतर होगा। कल दिल्ली के सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें :-

मोहन भागवत से आज मिलेंगे CM योगी, नतीजों पर होगी चर्चा

मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे गिरिराज सिंह का जोरदार स्वागत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें