नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एक सौ से ज्यादा स्कूलों में बम से उड़ाने की की धमकी मिलने के बाद अब दिल्ली हवाईअड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। हवाईअड्डे के साथ ही रविवार को कई अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल में दी गई धमकी बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को दी गई है। धमकी भरे ईमेल के बाद सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने हवाईअड्डे पर और अस्पतालों में पहुंच कर गहन जांच पड़ताल की।
गौरतलब है कि 10 दिन पहले दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो अफवाह निकली थी। दिल्ली के 131 स्कूलों, गुरुग्राम के पांच और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीन स्कूलों को दो मई को ईमेल भेजे गए थे। इसकी जांच से पता चला था कि सभी स्कूलों को एक ही आईपी एड्रेस से ईमेल मिले थे, जिसे संभवतः वीपीएन कनेक्शन का इस्तेमाल करके छिपाया गया था। यह संभावना जताई गई थी कि यह संभवतः रूस के सर्वर से इसे भेजा गया था।