श्रीनगर पटाखे फोड़ने के आरोप में छह गिरफ्तार

श्रीनगर पटाखे फोड़ने के आरोप में छह गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने श्रीनगर (Srinagar) के जूनिमार इलाके में पटाखे फोड़ने और निवासियों में दहशत पैदा करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों का अतीत में पत्थरबाजी में शामिल होने का इतिहास रहा है। श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट के जरिये कहा, शाम को सैयदपोरा-जूनीमार (Saidpora-Junimar) इलाके में पटाखे फोड़ कर जनता में दहशत पैदा के आरोप में पांच बदमाशों को हिरासत में लिया गया। इन सभी का पूर्व में पत्थरबाजी में शामिल होने का इतिहास रहा है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। इसके बाद के एक ट्वीट में कहा गया शुरुआत में पांच को, एक को बाद में अब तक छह को हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें