जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सेना द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करने के बाद एक घुसपैठिए को मार गिराया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 8/9 अप्रैल 2023 की रात को, पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर भारतीय सेना (Indian Army) के सतर्क सैनिकों ने एक समूह (व्यक्तियों) की कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी।
ये भी पढ़ें- http://राम मंदिर बालासाहेब ठाकरे का सपना था : सीएम शिंदे
उनको भारतीय सेना के जवानों ने बाड़ के करीब चुनौती दी। सेना के ऑपरेशन के बाद एक शव मिला और अन्य घुसपैठिए वन क्षेत्र में भाग गए। सेना ने कहा कि इलाके की घेराबंदी (Siege) कर दी गई है और तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है। (आईएएनएस)