जम्मू। शालगारी बनिहाल (Shalgari Banihal) में भूस्खलन (Landslide) के कारण बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Srinagar National Highway) अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शालगारी में मलबा हटाने के बाद फंसे वाहनों को हटाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- http://बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा
गौरतलब है कि राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। आवश्यक वस्तुओं और अन्य वाहनों से लदे कश्मीर जाने वाले ट्रक राजमार्ग से गुजरते हैं और कश्मीर से फलों को ले जाने वाले ट्रक इस सड़क के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों में जाते हैं। (आईएएनएस)