रांचीः शिव कुमार सिन्हा का रिम्स में देहांत

रांची। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉल मैनेजमेंट आईआईसीएम हैबिटेट (IICM Habitat) साइट सीनियर सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत शिव कुमार सिन्हा (Shiv Kumar Sinha) का बुधवार को रिम्स में देहांत (died) हो गया। श्री सिन्हा और उनके परिवार का पिछले 5 मई को भागलपुर जाने के क्रम में उनकी गाड़ी का देवघर में एक्सीडेंट हो गया था जहाँ उनको गम्भीर चोट आई और उनकी पत्नी का हाथ की हड्डी टूट गई जिसके इलाज चल रहा है।

देवघर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराने के उपरांत उन्हें उचीत इलाज के लिए रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया गया था। वह डॉक्टर सीबी सहाय के वार्ड में एडमिट किए गए थे जहा इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है जिसका विवाह हो चुका है और एक छोटा बेटा है जो कॉलेज में अध्ययनरत है।

श्री सिन्हा के निधन की खबर मिलते ही पूरे आईआईसीएम परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है आईएसीएम श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमने एक अपना कर्मठ साथी खो दिया है जिसकी कमी हमें हमेशा महसूस होगी। श्री राय ने बताया कि वह दो बार रिम्स जाकर डॉक्टर से उनके बेहतर इलाज को लेकर संपर्क किये थे । मगर काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका।

श्री सिन्हा के साथ काम करने वाले उत्तम कुमार, रमेश साहू, आलोक कुमार ,मनोज कुमार सिंह,बीर बहादुर, सुनील कुमार, अक्षय बेहरा, प्रीति यादव ,गोकुल महतो ,विजय महतो आदि ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से पूरा आईआईसीएम परिवार मर्माहत है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें