इंदौर में क्रेन ने बाइक सवारों को रौंदा, 4 की मौत

इंदौर में क्रेन ने बाइक सवारों को रौंदा, 4 की मौत

इंदौर। इंदौर (Indore) में शाम के बाद भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद मंगलवार की देर शाम को बाणगंगा थाना (Banganga Police Station) क्षेत्र में एक क्रेन ने कोहराम मचा दिया और दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन के चालक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुल से उतर रही क्रेन ने पहले ऑटो को टक्कर मारी, उसके बाद खंभे में जा घुसी। इतना ही नहीं उसने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें काफी दूर तक घसीटती ले गई। इस हादसे में दो भाइयों सहित कुल चार लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- http://मप्र में चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं डोली

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni) ने संवाददाताओं को बताया है कि सीसीटीवी फुटेज जो सामने आए हैं उसमें क्रेन की रफ्तार काफी तेज है और उसने दो बाइक पर सवार लोगों को कुचला है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। क्रेन के चालक अनीश खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मरने वालों में दो सगे भाई रितेश (Ritesh) और शरद (Sharad) हैं, वहीं उनकी मां शारदा की हालत गंभीर है। यह सभी लोग अपने मामा के यहां शादी में गए थे और वहां से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें