मध्यप्रदेश में अब नीले रंग का भी गेहूं: शिवराज

मध्यप्रदेश में अब नीले रंग का भी गेहूं: शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्रत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज कहा कि प्रदेश में अब नीला गेहूं (Blue Wheat) भी हो रहा है और उसके निर्यात के ऑर्डर भी मिल रहे हैं। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान इंदौर (Indore) में जी-20 समूह की कृषि बैठक के संबंध में कहा कि उस बैठक में 30 देशों के 89 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। गेहूं निर्यात में मध्यप्रदेश नंबर एक है। अब काले गेहूं के बाद मध्यप्रदेश में नीले रंग का गेहूं भी पैदा हो रहा है। बैठक में उसका स्टॉल भी लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीहोर का पीले और काले रंग के गेहूं के बाद अब नीले रंग का गेहूं है।

ये बेकरी में उपयोग होता है। इसके निर्यात (Export) के आर्डर भी मिल रहे हैं। इसका पेटेंट करवाया गया था। चौहान ने कहा कि सिंगरौली की निशा पाटीदार एक खास किस्म के शुगर फ्री आलू का उत्पादन कर रही हैं। इंदौर की बैठक के दौरान डिंडोरी (Dindori) की लाहरी बाई (Lahari Bai) ने भी अपना स्टॉल लगाया है, जिन्होंने मोटे अनाज का बीज बैंक बनाया है। दुनिया के सारे देश जो वहां आए हुए हैं, इन सब चीजों को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेती में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) लगातार ना केवल आगे बढ़ रहा है, बल्कि कई तरह के प्रयोग भी कर रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें