मुंबई। बीएमडब्लु हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने मिहिर को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 11 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया। मिहिर, राज्य में सत्तारूढ़ शिव सेना के नेता राजेश शाह का बेटा है। रविवार की सुबह हुई इस घटना के बाद मिहिर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 11 टीमें बनाई थीं। क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया था। उसके खिलाफ एक लुक आउट सरकुलर भी जारी किया गया था।
इससे पहले वर्ली पुलिस ने उसके पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बीदावत को गिरफ्तार कर किया था। दोनों को आठ जुलाई को शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया था। राजेश ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी थी। वहीं, कोर्ट ने ड्राइवर बीदावत की पुलिस हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बीएमडब्लु जहां से निकली, वहां से मिले सीसीटीवी फुटेज में यह दिखा कि मिहिर शाह ने मरने वाली कावेरी नखवा को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटने के बाद कार रोकी थी। इसके बाद मिहिर ने अपने ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बीदावत के साथ सीट बदली। स्टेयरिंग संभालने के बाद ड्राइवर ने कार पीछे की तरफ चलाई और सड़क पर गिरी कावेरी को कुचला। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए थे।