CM भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में फिसले, अस्पताल में भर्ती

CM भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में फिसले, अस्पताल में भर्ती

भरतपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशनलाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर स्थित आवास के बाथरूम में फिसल गए। बाथरूम में फिसलने की वजह से सीएम के पिता की पसलियों में चोट लगी है। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। उनकी सीटी स्कैन समेत अन्य मेडिकल जांचें भी कराई गई हैं। सीटी स्कैन से पता चला कि उनकी पसली में फ्रैक्चर है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के पिता किशन लाल शर्मा भरतपुर के जवाहर नगर स्थित आवास पर रह रहे हैं। मंगलवार सुबह जब वो बाथरूम में नहाने के लिए गए, तो उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए। परिजनों ने तुरंत आरबीएम अस्पताल पीएमओ को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

सूत्रों के मुताबिक बताया कि उनकी हालत को देखते उन्हें जयपुर भेज दिया गया। चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें