जयपुर। राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिले के एक सरकारी अस्पताल (government hospital) में आवारा कुत्तों (dogs) ने एक नवजात (death) पर हमला कर उसे मार डाला (death)। बताया जा रहा है कि नवजात मां के बगल में सो रहा था। इस बीच कुत्ते उसे उठाकर वहां से दूर ले गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नवजात का पिता सिलिकोसिस से पीड़ित था। उसका इलाज सिरोही के सरकारी अस्पताल में चल रहा था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नवजात अपनी मां और दो भाई-बहनों के साथ पिता के बिस्तर के पास फर्श पर सो रहा था, जब कुत्ते उसे उठा ले गए। बाद में उसका क्षत-विक्षत शव वार्ड के बाहर पानी की टंकी के पास बरामद हुआ।
हैरानी की बात यह रही कि नवजात को उठाकर ले जाते हुए आवारा कुत्ते सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुए। इस घटना का खुलासा सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में किया।
घटना सोमवार रात की है। जिला कलक्टर भंवर लाल के अनुसार, लापरवाही बरतने पर नर्सिग ऑफिसर सुरेश मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और गार्ड भवानी सिंह व वार्ड ब्वाय उज्जवल देवासी की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कुत्तों ने अस्पताल के वार्ड में कैसे प्रवेश किया, यह जानने के लिए जांच की जाएगी। (आईएएनएस)|