बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) में विवाह समारोह (marriage ceremony) से देर से लौटने के कारण किशोरी को घरवालों ने डांटा तो उसने कथित रूप से फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उसावां थाना क्षेत्र के गौंतरा गांव के रहने वाले राजेश कश्यप की बेटी मीना कुमारी (19) सोमवार को गाँव में आयोजित एक शादी में गई थी। वह देर रात लौटकर घर आई तो घरवालों ने इसके लिए उसे डाँटा। इसके चलते देर रात मीणा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि परिजन की सुबह आँख खुली तो मीना का शव बरामदे में फंदे पर लटकता पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)