हर्ष फायरिंग में एक की मौत, एक अन्य घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) के बीबीनगर कस्बे में सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग (Harsh firing) में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने सोमवार को बताया कि कस्बा बीबीनगर में दीपक नामक युवक का सगाई समारोह कार्यक्रम (engagement ceremony program) रविवार रात धूमधाम से चल रहा था। परिवार और रिश्तेदार डीजे पर डांस कर खुशिया मना रहे थे। इसी बीच दूल्हे के भाई ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुयी गोलीबारी की चपेट में आकर दो युवक घायल हो गए।

उन्होने बताया कि हादसे में घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां शरद नामक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल की हालत भी चिंताजनक बनी हुयी है। इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें