
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) आया है। जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक इस भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किलोमीटर उत्तर में स्थित था। भूकंप की यह जानकारी नेशनल सीस्मोलॉजी केंद्र ने दी है। इस भूकंप का प्रभाव क्षेत्र जिले के करीब पांच किलोमीटर तक के इलाके में देखा गया।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (National Center of Seismology) के अनुसार गुरुवार सुबह 6.15 बजे अचानक पिथौरागढ़ की धरती हिल गई। धरती डोली तो लोगों को भूकंप आने की जानकारी हुई।
दरअसल उत्तराखंड की पिथौरागढ़ जिला संवेदनशील जोन 5 में आता है। पिछले दिनों इस जिले में भू धंसाव की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कई मकानों में यहां दरारें भी आ चुकी हैं। ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग डर गए। हालांकि इसकी तीव्रता उतनी ज्यादा नहीं थी। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। (आईएएनएस)