Weather alert: कहने को तो मानसून का मौसम चल रहा है. और यह सबसे अच्छा और सुहावना मौसम माना जाता है. लेकिन इस वक्त मानसूनी बारिश ने देशभर में त्राहि-त्राहि मचा रखी है. हद से ज्यादा बारिश होने से हाल बेहाल हो गए है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक बारिश से बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान सहित देशभर में बारिश से अफरा-तफरी मची हुई है. गुजरात में पिछले 3-4 दिनों में तेज बारिश से वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सिर्फ वडोदरा में ही 24 घंटे में 13.5 इंच बारिश हुई है. राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों में SDRF की 20 और NDRF की 11 टीमों को लगाया है.
छत्तीसगढ़ और पहाड़ों में त्राहिमाम
छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दंतेवाड़ा में एनएमडीसी का बांध टूट गया. इससे किरंदुल शहर और आसपास के इलाके जलमग्न हो गए. सौ से अधिक घरों में पानी घुस गया, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उधर, गुजरात, उत्तराखंड, मुंबई, आंध्र प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है.उत्तराखंड में जगह-जगह बारिश के कारण पहाड़ों से भूस्खलन की घटना सामने आई है. पहाड़ों में भूस्खलन होने से सड़कें बंद हो गई हैं. मुंबई से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश से भीषण तबाही मची है. मौसम विभाग ने हिमाचल समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है और अगले तीन से चार दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.
हिमाचल में 47 की मौत, दर्जनों सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश की घटनाओं में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों रुपये की संपत्तियों का नुकसान हुआ है. बारिश के कारण मलबा गिरने से 15 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. इनमें 12 सड़कें मंडी और किनौर और कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद हैं. मौसम विभाग ने पर्यटकों से सावधानी बरतनें और अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर जाने के लिए अलर्ट किया है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव मे मध्यरात्रि बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है.
गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर और मलबा
देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी में नेताला, बिशनपुर और सैंज में लैंडस्लाइड से बुधवार को गंगोत्री हाईवे बंद हो गया. इसके चलते पैदल कांवड़ यात्रियों के साथ ही कई वाहन हाईवे पर ही फंस गए. NDRF ने बोल्डर और मलबे के बीच ही रोप लगाकर कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित निकाला और उनकी यात्रा सुचारू करवाई. वहीं 12 घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हुई. चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पर्यटकों से सावधानी बरतनें और अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर जाने के लिए अलर्ट किया है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी पहाड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया था.
also read: मानसून में राजस्थान के इन 5 स्थानों पर घूमना ना भूलें, बेहद खूबसूरत है यहाँ का नजारा