लॉस एंजेलिस। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, उत्तरी कैलिफोर्निया (Northern California) तट पर रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रविवार को भूकंप यूरेका के पश्चिम-उत्तरपश्चिम में 74.3 मील और हम्बोल्ट काउंटी के पास पेट्रोलिया से 63.5 मील पश्चिम में दर्ज किया गया था। सीबीएस न्यूज ने यूएसजीएस के हवाले से बताया कि पहली बार रविवार सुबह 11.44 बजे 5.6 की प्रारंभिक तीव्रता के साथ रिपोर्ट किया गया था और बाद में इसे घटाकर 5.5 कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- http://मप्र के गांव-गांव में बनेगी लाडली बहना सेना
भूकंप (Earthquake) फेरनडेल, लोलेटा, फोटुर्ना, व्हाइटहॉर्न और यूरेका में महसूस किया गया था। किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया और नेवादा में प्रति वर्ष 5.0 और 6.0 के बीच परिमाण वाले औसतन पांच भूकंप आते हैं। (आईएएनएस)