पाक सेना ने मार्शल लॉ से किया इनकार

पाक सेना ने मार्शल लॉ से किया इनकार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर देश में मार्शल लॉ (Martial Law) लगाने की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए सैन्य प्रवक्ता ने सोशल मीडिया (Social Media) में चल रही इन खबरों को खारिज कर दिया है कि सेना के कुछ शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है और थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल असीम मुनीर (Asim Munir) की अवज्ञा की है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी शरीफ (Ahmed Sharif Chaudhary Sharif) ने कहा: मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जनरल असीम मुनीर (Asim Munir) और उनके अधीन सेना के वरिष्ठ नेतृत्व तहेदिल से लोकतंत्र का समर्थन करते हैं और करते रहेंगे। मार्शल लॉ का कोई सवाल ही नहीं है।

ये भी पढ़ें- http://कैलिफोर्निया तट के पास जेट दुर्घटना में तीन की मौत

डीजी ने कहा, न तो कोई इस्तीफा दिया गया और न ही कोई अवज्ञा की गई। उन्होंने कहा कि आंतरिक गड़बड़ी और बाहरी साजिशों के बावजूद देश के सशस्त्र बल एकजुट थे। उन्होंने कहा कि सेना के किसी अधिकारी ने इस्तीफा नहीं दिया है और सीओएएस के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सेना का नेतृत्व सरकार और पीटीआई के बीच मौजूदा गतिरोध के बावजूद भी लोकतंत्र की निरंतरता में विश्वास रखता है। मेजर जनरल चौधरी ने दोहराया, मार्शल लॉ लगाने का कोई सवाल ही नहीं है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें