लीमा। पेरू (Peru) के पिउरा क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। दुर्घटना शनिवार को हुई जब कंपनी क्यूरियांका टूर्स अगुइला दोराडा की एक बस, जिसमें लगभग 60 लोग सवार थे, खाई में गिर गई, जिसे डेविल्स कर्व (Devil Curve) के रूप में जाना जाता है। बचाव कर्मियों और पुलिस ने राहत कार्य किया और घायलों को एल ऑल्टो और मनकोरा के स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://सीएम शिवराज का ऐलान, प्रदेश में शुरु होगी लाडली बहना योजना