रूझानों में पूर्ण बहुमत आने के बाद कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू

रूझानों में पूर्ण बहुमत आने के बाद कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में रुझानों में कांग्रेस (Congress) के पूर्ण बहुमत (Complete Majority) यानि 113 का आंकड़ा पार करने और 118 सीटों पर बढ़त बनाने के बाद दिल्ली (Delhi) में पार्टी दफ्तर (Party Office) में जश्न शुरू हो गया है। कांग्रेस हेडक्वार्टर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगारे बजा कर जश्न मनाया। पटाखे फोड़ते, मिठाइयां बांटते और कांग्रेस के झंडे लिए पार्टी मुख्यालय (Party Headquarters) में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित कई नेताओं को चुनाव परिणाम (Election Results) के रुझानों के बाद जश्न मनाते देखा गया। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो (Video) भी ट्वीट (Tweet) किया, जिसके बैकग्राउंड में सिया का गाना ‘अनस्टॉपेबल’ बज रहा है। वीडियो में गाने के बोल बजाए गए, मैं अजेय हूं। मैं बिना ब्रेक वाली गाड़ी हूं। मैं अजेय हूं। हां, मैं हर एक गेम जीतता हूं। मैं बहुत शक्तिशाली हूं। मुझे खेलने के लिए बैटरी की जरूरत नहीं है। मैं बहुत आश्वस्त हूं। हां, मैं आज अजेय हूं। भारत के चुनाव आयोग (सुबह 11.24 बजे) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस शनिवार को कर्नाटक में 118 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, कांग्रेस का वोट शेयर (Vote Share) वर्तमान में 43.1 प्रतिशत है, जबकि भाजपा का 36 प्रतिशत है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें