एक दिन में 12 हजार से ज्यादा केस

एक दिन में 12 हजार से ज्यादा केस

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश के आठ राज्यों को निर्देश भेजे जाने के एक दिन बाद 24 घंटे में कोरोना का 12 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। शनिवार को सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 12,193 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 41 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े हैं और देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 67,765 हो गई है।

इस साल दूसरी बार एक दिन में 12 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। चार दिन पहले 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा 12,591 केस दर्ज किए गए थे। उससे पहले लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई थी। इसके अगले दिन 20 अप्रैल को भी कोरोना केस में गिरावट आई थी। अगर हफ्ते के हिसाब से देखें तो अप्रैल के महीने में हर हफ्ते केसेज की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पहले हफ्ते में 32,478 केस आए थे। दूसरे हफ्ते में 56,763 और तीसरे हफ्ते में 73,855 केस आए हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में जो 12,193 नए कोरोना मरीज मिले हैं उनमें से साढ़े सात हजार केस सिर्फ पांच राज्यों में मिले। ये कुल आंकड़ों का 61 फीसदी से ज्यादा है। केरल में सबसे ज्यादा 2,413 नए केस मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 1,758 नए केस आए, जबकि आठ लोगों की मौत हुई। राजधानी में संक्रमण दर 26 फीसदी से ऊपर रही। हरियाणा में 1,348 नए केस सामने आए। इन तीन राज्यों में 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा के मिले हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें