कांग्रेस के कारण मेरे जैसा गरीब आदमी सांसद, विधायक बन सका: खरगे

हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि कांग्रेस (congress) की वजह से उनके जैसा सामान्य पृष्ठभूमि का व्यक्ति विधायक और सांसद बन सका। तेलंगाना के मंचेरियल में ‘जय भारत सत्याग्रह सभा’ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)उनके जैसे ‘गरीब व्यक्ति’ को प्रोत्साहित नहीं करतीं तो वह जन प्रतिनिधि नहीं बन पाते। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर दिया जो बड़ी जिम्मेदारी है।

खरगे ने दावा किया कि एक तरफ तो उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी को 2019 के आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के 24 घंटे के अंदर लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार कर दिया गया, वहीं गुजरात के एक भाजपा सांसद को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद भी अयोग्य नहीं ठहराया गया। हालांकि, खरगे ने भाजपा सांसद का नाम नहीं लिया। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें