नई दिल्ली। ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के अंतर्गत सूडान से अबतक तीन हजार दो सौ से अधिक भारतीयों (Indians) को निकाला जा चुका है। खार्तूम (Khartoum) में भारतीय दूतावास ने बताया है की कल तक भारतीय नौसेना के जहाजों और भारतीय वायुसेना के 13 विमानों का उपयोग करके नागरिकों को निकाला गया है।
खार्तूम और सूडान के अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से संघर्ष शुरू हुआ। सरकार ने ऑपरेशन कावेरी शुरू किया और भारतीय नौसेना के जहाजों और वायुसेना के विमानों के जरिए सूडान से अपने नागरिकों को निकाल रहा हैं।