उप्रः भागवत कथा सुन रहे लोगों को कार ने रौंदा, एक बच्चे की मौत, 14 लोग घायल

उप्रः भागवत कथा सुन रहे लोगों को कार ने रौंदा, एक बच्चे की मौत, 14 लोग घायल

सीतापुर। सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के एक गांव में भागवत कथा (Bhagwat Katha) सुन रहे श्रद्धालुओं के पंडाल में दुर्घटनावश एक कार के घुस जाने से उससे कुचलकर आकर आठ माह के बच्चे की मौत हो गयी जबकि 14 लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एनपी सिंह ने कहा, संदना क्षेत्र के मुड़िया गांव में एक पंडाल में शनिवार रात भागवत कथा चल रही थी, तभी पंडाल के बाहर खड़ी एक कार को चालक रजनीश (Rajneesh) ने गलती से चला दिया और कार ने पंडाल में बैठे लोगों को टक्‍कर मार दी जिससे आठ माह के एक बच्चे की मौत हो गयी और पुरुष एवं महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गये।’

एएसपी ने कहा कि घायलों को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां से चार लोगों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार उसी गांव के निवासी अरविंद की है जो लखनऊ रहता है और भागवत कथा के लिए आया था। उसका चालक रजनीश कार में था और घटना के वक्त उसने नशे में होने की बात कही। रजनीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें