जयपुर। बाड़मेर-मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय सीमा (Barmer Munabao International Border) पर सोमवार रात बैरिकेड पार कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों (Pakistani Infiltrator) को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने मार गिराया। जवानों ने पहले दोनों को चेतावनी दी, जब वे नहीं रुके तो उन्होंने उन्हें मार डाला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध बैरिकेड्स पार कर करीब 3 किलो हेरोइन (Heroin) की खेप लेकर भारत में दाखिल हुए थे। सूचना मिलते ही बीएसएफ (BSF) के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गदररोड थाना (Gadarrod Police Station) क्षेत्र के मुनाबाव भारत-पाकिस्तान सीमा पर सोमवार की रात नौ बजे घुसपैठियों की सूचना मिली थी।
ये भी पढ़ें- http://मप्र में बढ़ने वाला है दल-बदल का खेल
बेरिकेड्स पार कर तस्कर हेरोइन की खेप लेकर भारत के अंदर दाखिल हुए थे। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। वहीं, घुसपैठियों की तलाश के साथ ही जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि सीमा क्षेत्र में ये किस जगह जा रहे थे और कहां से मादक पदार्थ की सप्लाई होने वाली थी। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान राजस्थान सीमा (Rajasthan Border) के पास के गांवों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं। (आईएएनएस)