नई दिल्ली। शेयर बाजार की नियामक एजेंसी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने अदानी समूह पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से जुड़े मामले की जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से छह महीने का और समय मांगा है। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मामले की जटिलता को देखते हुए जांच पूरी होने में कम से कम 15 महीने लगेंगे, लेकिन इसे छह महीने में खत्म करने की कोशिश की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने दो महीने में जांच पूरी करने को कहा था, जिसकी अवधि दो मई को खत्म हो रही थी।
उससे पहले सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जिन 12 संदिग्ध लेन-देन की बात कही गई हैं, वे पहली नजर में काफी जटिल लगते हैं। इनकी गहराई से जांच करने की जरूरत है। इस आधार पर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच के लिए कम से कम छह महीने और समय देने का अनुरोध किया है। दो महीने पहले अदानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छङ सदस्यों की विशषेज्ञ कमेटी बनाई थी।
इस कमेटी को मामले की जांच सौंपने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से भी शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव की जांच रिपोर्ट देने को कहा था। सेबी को दो महीने के भीतर स्टेट्स रिपोर्ट देनी थी, जिसकी समय सीमा दो मई को खत्म हो रही है। जांच पूरी न होने के कारण अब सेबी ने कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांगा की है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कमेटी बनाने का आदेश दो मार्च को दिया था।