Kargil Vijay Diwas: किसी भी देश को असली HEROS सीमा पर तैनात वो जवान होते है जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राण भी कुर्बान कर दें. और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें. हमारे भारतीय जवान भी देश की रक्षा के लिए सदैव अपनी जान देने को तैयार रहते है. हमारे जवानों ने भी हमेशा देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ कर हमें विजय दिलाई है. कारगिल युद्ध की अमर कहानी अब इतिहास के पन्नों में कैद हो गई है. 26 जुलाई 1999 की वो अमर कहानी जो आज हमारे बच्चे-बच्चे को याद है. 26 जुलाई 1999 के कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने अपनी जान पर खेलकर दुश्मनों पर फतह की थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1999 में लगभग 60 दिनों तक युद्ध चला, जो 26 जुलाई को भारत की जीत के साथ खत्म हुआ. भारत के इस विजय के पीछे कई जवानों ने अपना बलिदान दिया था. जिन्होंने अपने जान की आहुति देकर भारत का मस्तक ऊंचा किया था. आज यानी शुक्रवार को 25वां करगिल विजय दिवस है. इन विजय गाथा पर कई फिल्में भी बनी हैं, जिसने दर्शकों को सैनिकों के इस शौर्यगाथा से परिचय कराया है. ,
शेरशाह
कारगिल युद्ध पर बनी यह सबसे नवीनतम फिल्म है. 12 अगस्त 2021 को रिलीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस फिल्म में कारगिल युद्ध के नायकों में से एक कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी दिखाई गई थी. यह कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए खुद को न्यौछावर कर देने वाले उस महान योद्धा की बायोपिक फिल्म है. विक्रम बत्रा को मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. कारगिल युद्ध के दौरान उन्हें कोडनेम शेरशाह दिया गया था, जिसके ऊपर फिल्म का शीर्षक रखा गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।
गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’
वर्ष 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ भी इस युद्ध पर आधारित फिल्म है फिल्म भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए अपनी सेवा दी थी. फिल्म में जान्हवी कपूर ने गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया था
लक्ष्य
साल 2004 में रिलीज हुई यह फिल्म कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. फिल्म में ऋतिक रोशन लेफ्टिनेंट करण शेरिगल की भूमिका में हैं, जो अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकवादियों पर विजय हासिल करते हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था. फिल्म में ऋतिक के अलावा प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, ओम पुरी आदि कलाकारों ने काम किया है
L.O.C. कारगिल
‘एल.ओ.सी. कारगिल’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कारगिल युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी सेना पर विजय हासिल करने की यात्रा दिखाई गई है. फिल्म भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन विजय पर आधारित है, जिसे मई 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठ के बाद शुरू किया गया था. फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी आदि कलाकार नजर आए थे