Instagram ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर, अब प्रोफाइल होगी झक्कास…

Instagram ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर, अब प्रोफाइल होगी झक्कास…

Instagram New Feature: सोशल मीडिया का उपयोग तो हम सभी करते है. आजकर हर घर में सोशल मीडिया का इस्तेमान हो रहा है. मनुष्य की आधी जिंदगी सोशल मीडिया के बिना अधूरी है. हमारी जरूरत के हिसाब सोशल मीडिया के सभी Apps समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करते रहते है. इस बार इंस्टाग्राम (Instagram)ने यूजर्स के लिए नया फीचर्स लॉन्च किया है. Instagram का उपयग आजकल बच्चा-बच्चा कर रहा है. Instagram पर सबसे ज्यादा रील्स देखी जाती है.

वहीं मेटा (Meta) के स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया अपडेट आया है. कंपनी ने अपने करीब 240 करोड़ यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. अब यूजर अपने प्रोफाइल पर म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे. इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की जानकारी प्रेस रिलीज में दी है.

ALSO READ :अब शराब पीने के नुकसान नहीं जानें फायदे…कम शराब पीना बन सकती है जानलेवा

Instagram का नया फीचर

आपकी बता दें कि इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर्स निकाला है जिसमें अपने प्रोफाइल पर 30 सेकेंड का म्यूजिक ऐड कर सकते हैं. वहीं एक बार अगर म्यूजिक ऐड हो जाता है तो वह तब नहीं हट सकता है जबतक यूजर खुद उसे नहीं हटाता है. वहीं इस नए फीचर को कंपनी ने क्रिएटर्स और प्रोफाइल दोनों ही लिए उपलब्ध कराया है.

इस तरह से प्रोफाइल पर एड करें म्यूजिक

अब अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें…

1. इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप को अपडेट करना होगा
2. इसके बाद अब Edit profile पर जाकर Add music to your profile पर क्लिक करना है.
3. क्लिक करने के बाद अब आप अपने मनपसंद का गाना सेलेक्ट करें
4. गाने या म्यूजिक का जो हिस्सा आपको पसंद है उसे सेलेक्ट कर अपनी प्रोफाइल पर लगाएं.
5. इसके बाद आपको गाने में से 30 सेकेंड की क्लिप सेलेक्ट करनी होगी.
6. सेलेक्ट करते ही आपकी प्रोफाइल पर आपका मनपसंद या म्यूजिक शो होने लगेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Instagram ने हालही में रील में एक साथ 20 गानों को ऐड करने का भी फीचर लॉन्च किया था. वहीं कंपनी ने स्टीकर में भी म्यूजिक लगाने का विकल्प दिया हुआ है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम ने एक साथ 20 फोटो ऐड करने का भी फीचर रिलीज किया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें