moonsoon season: मानसून का मौसम घूमने के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस मौसम में सभी लोग पहाड़ों का रूख करना पसंद करते है. पहाड़ों की सुंदरता को देखने के लिए मानसून का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. पहाड़ों में बारिश के कारण मौसम सुहावना बना रहता है. इस कारण सभी गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रूख करते है. लेकिन मानसून के मौसम में पहाड़ों पर लैंडस्लाइड और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा रहता है. ऐसे में हादसा होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इस समय लैंडस्लाइड की बहुत सी घटनाएं देखने को मिल रही है. इसलिए लोग मानसून के मौसम में पहाड़ों की जगह कहीं और घूमने के बारे में सोचते हैं. मानसून में आप बहुत सी जगहें घूमने जा सकते हैं. जहां प्रकृति के साथ आपको इतिहास से जुड़े कहानियों के बारे में भी पता चलेगा. जैसे की राजस्थान में आपको प्रकृति के सुंदर दृश्य के साथ ही ऐतिहासिक इमारतों को देखने का भी मौका मिलेगा.
सोशल मीडिया से दूर रहने वाले M.S.DHONI ने इस कपल को दी बधाई
राजस्थान अपने इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण जाना जाता है. राजस्थान अपनी सुंदरता के साथ एक विशालकाय इतिहास लेकर बैठा है. राजस्थान में जयपुर, झीलों की नगरी उदयपुर, चितौड़गढ़ जो अपनी शौर्य गाथाओं और वीरता की कहानी बताता है, कुंभलगढ़ फोर्ट जो मानसून के मौसम में बेहद खूबसुरत लगता है. इस मौसम में आप बाड़मेर घूमने जा सकते है. मानसून में बाड़मेर को 100 टापूओं के शहर के नाम से जाना जाता है. माउंटआबू में भी आप सुंदर वादियों का नजारा ले सकते है.
उदयपुर
आप झीलों के शहर उदयपुर घूमने जा सकते हैं. मानसून के मौसम में यहां झीलें और हरियाली शहर की खूबसूरत को चार चाद लगा देती है. इस शहर को और ज्यादा मनमोहक और खूबसुरत बना देती है. आप यहां पर पिछोला झील, जग मंदिर, दूध तलाई उदयपुर, सज्जनगढ़ फोर्टऔर सिटी पैलेस उदयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं. सिटी पैलेस का कॉम्प्लेक्स कई किलों का समूह है. इस कॉम्प्लेक्स में एक मुख्य पैलेस है जिसे गार्डन पैलेस के नाम से जाना जाता है.
माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान में इकलौता हिल स्टेशन हैं, जो बहुत ही सुंदर है. माउंट आबू को राजस्थान के कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है. इस मौसम में अह यहां पर सुंदर वादियों का आनंद ले सकते है. यहां आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, सनसेट पॉइंट, टॉड रॉक, अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू, अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर और माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देखने के लिए जा सकते हैं. मानसून के मौसम काफी हरियाली रहती हैं.
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ के किले का नाम भारत के सबसे बड़े किलों में इसका भी नाम शामिल है. मानसून के मौसम में यहां क दृश्य बेहद मनमोहक होता है. यहां पर आप विजय स्तंभ और रानी पद्मिनी का महल भी घूमने जा सकते हैं. चित्तौड़ के इस किले को 21 जून, 2013 में युनेस्को विश्व धरोहर घोषित किया गया. राजस्थान का पहला जौहर इसी किले में हुआ था.