आ गया बारिश का मौसम तो अब करें राजस्थान की इन वादियों का भ्रमण…

आ गया बारिश का मौसम तो अब करें राजस्थान की इन वादियों का भ्रमण…

rajasthan tourism: राजस्थान की पहचान की बात करें तो धरती धोरा री और केसरिया बालम जैसे नाम सबसे पहले आते है. राजस्थान में अधिक गर्मी पड़ती है इस कारण लोग यहां आना पसंद नहीं करेत है. गर्मी पड़ने के कारण मानसिकता भी यही बन गई है कि गर्मी में ना पानी होगा और घूमने का तो ख्याल ही छोड़ों.(rajasthan tourism) लेकिन राजस्थान जितनी खूबसूरती कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. गर्मी से तपते राजस्थान में मानसून में बारिश की एक बूंद पड़ते ही ठंडा और खूबसूरत हो जाता है. मानसून के मौसम में राजस्थान जन्नत है. मानसून के मौसम में राजस्थान में इतनी हरियानी हो जाती है उस समय किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगता है. राजस्थान का मौसम हर मौसम में रंग बदलता है. राजस्थान की कुछ जगहों को घूमने का असली मजा मानसून में ही आता है. आइए जानते है इन जगहों के बारे में…

 

माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जहां पर हमेशा ही पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन मानसून के सुहावने मौसम में माउंट आबू किसी जन्नत से कम नहीं लगता. अचलगढ़ किला, नक्की झील, टॉड रॉक ऐसी जगहें हैं, जहां आकर आप शांति से आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं. नक्की झील में बोटिंग के साथ कई और दूसरे तरह के वाटर स्पोर्ट्स भी एन्जॉय कर सकते हैं.

कुम्भलगढ़

मानसून में राजस्थान की खूबसूरती का करीब से दीदार करने के लिए कुम्भलगढ़ भी काफी अच्छी जगह है. यहां आकर आप विशाल कुम्भलगढ़ किला देख सकते हैं, बादल महल घूम सकते हैं, रणकपुर जैन मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर भी जा सकते हैं. कुम्भलगढ़ में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार भी मौजूद है. जिसे देखना एक अलग ही तरह का अनुभव है

बांसवाड़ा

राजस्थान में घूमने वाली जगहों की बात आती है, तो जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर जैसी जगहें ही लोग चुनते हैं, लेकिन बांसवाड़ा आकर आपको राजस्थान का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. 100 द्वीपों का शहर नाम से मशहूर यह जगह भीड़ से दूर और खूबसूरती से भरपूर है. जहां आप फैमिली, फ्रेंड्स के साथ आकर तो एन्जॉय करेंगे ही, साथ ही सोलो ट्रिप के लिहाज से भी ये जगह बेस्ट ह. डायलाब झील, जगमेर की पहाड़ियां, कागदी पिकअप, मानगढ़ धाम जरूर जाएं

उदयपुर

झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर मानसून के दौरान और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. यहां फैली अरावली की पहाड़ियां मानो हरियाली की चादर ओढ़ लेती हैं, जिन्हें देखकर अलग ही सुकून का एहसास होता है. पिछोला और जयसमंद झील के किनारे बैठकर कैसे घंटों निकल जाते हैं, इसका पता ही नहीं चलता. सहेलियों की बाड़ी भी यहां देखने लायक है. वक्त हो तो बायोलॉजिकल पार्क और सज्जनगढ़ पैलेस भी घूम सकते हैं

also read: मानसून में घूमने के लिए Best है ये जगह, बनाएं घूमने का Plan

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें