श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले का सिलसिला चुनाव के दौरान भी जारी रहा। राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच सोमवार की सुबह आतंकवादियों ने सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग की है। इसमें एक जवान शहीद हो गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सैन्य शिविर के बाहर से छिपकर स्नाइपर गन से गोलियां चलाई थीं। जवान के घायल होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हमले के बाद सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। इससे पहले पिछले महीने 14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वे डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रही मुठभेड़ में टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इससे पहले 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हुए थे। जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा हमले हुए थे, जिनमें 15 जवान शहीद हुए।