जयपुर। एक तरफ साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के मामले में सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली तो दूसरी ओर ऐसे ही मामले में सजा काट रहे आसाराम को भी सात दिन की पैरोल मिल गई है। बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट से सात दिन की पैरोल मिली है। आसाराम को पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए पैरोल दी गई है। जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने आसाराम को सात दिन की पैरोल दी।
आसाराम सेहत खराब होने की वजह से पिछले चार दिन से जोधपुर एम्स में भर्ती है। आसाराम को 11 साल बाद पैरोल मिली है। इससे पहले आसाराम को पुलिस हिरासत में जोधपुर स्थित निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज की अनुमति दी गई थी। वहां आसाराम ने पुणे के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज करवाया था। इसके बाद फिर से तबीयत बिगड़ने पर उसे जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया। आसाराम नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जान के बाद दो सितंबर 2013 से जेल में है।