आला हमास नेता की हत्या

आला हमास नेता की हत्या

बेरूत/तेहरान। ईरान की राजधानी में बुधवार सुबह एक हवाई हमले में हमास के नेता इस्माइल हनियेह की हत्या कर दी गई। इस हत्या के लिए ईरान और हमास ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने साफ शब्दों में इजराइल से बदला लेने का संकल्प बताया।

हमास ने अपने राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हनियेह (62) की मौत के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कहा कि वह हनियेह की हत्या की जांच कर रहा है। उसने यह नहीं बताया कि हत्या कैसे हुई और हनियेह को किसने मारा। फिलहाल किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका शक इजराइल पर है।इजराइल ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा, “हम उनकी (हनियेह) हत्या का बदला लेने को अपना कर्तव्य मानते हैं।” खामनेई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इजराइल ने “हमारे देश में एक प्रिय अतिथि” की हत्या करके “अपने लिए एक कठोर दण्ड की तैयारी कर ली है।” हनियेह के शोक में सबसे प्रमुख मस्जिद पर लाल झंडा भी लगा दिया गया है. वहीं, इजरायल भी अलर्ट हो गया है. इजरायल ने कहा कि वो जंग नहीं चाहते, लेकिन हमला हुआ तो उसका वाजिब जवाब दिया जाएगा.

हनियेह समूह के अन्य अधिकारियों और हिजबुल्ला तथा सहयोगी समूहों के अन्य अधिकारियों के साथ ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में थे। हमास ने एक बयान में कहा, ‘‘हमास फलस्तीन के महान लोगों और अरब तथा इस्लामिक देशों के लोगों तथा दुनियाभर के सभी आजाद लोगों के लिए भाई इस्माइल हनियेह को शहीद घोषित करता है।’’ हमास के प्रवक्ता समी अबू जुहरी ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) से बात करते हुए कहा कि हनिये की मौत से समूह पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अतीत में आए संकटों और अपने नेताओं की हत्याओं के बाद हम और अधिक मजबूत होकर उभरे हैं।

पश्चिमी बैंक में फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हनियेह की हत्या की निंदा करते हुए इसे ‘‘कायरतापूर्ण कृत्य और खतरनाक घटनाक्रम’’ बताया। व्हाइट हाउस ने हनियेह की हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सिंगापुर की यात्रा के दौरान हनियेह की हत्या के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “यह एक ऐसा मामला है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है और न ही हम इसमें शामिल हैं। इस घटना पर रूस, चीन और कई अरब देशों ने चिंताजनक टिप्पणी की है।

ध्यान रहे तेहरान में मसूद पजशकियान के देश के 9वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ का कार्यक्रम चल रहा था।  इसमें शिरकत करने के लिए हमास चीफ इस्माइल हानिया भी पहुंचे थे। इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के मुताबिक, मंगलवार देर रात हानिया के ठिकाने पर मिसाइल अटैक हुआ। हमले में हानिया और उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें