रवि सिन्हा रॉ के नए प्रमुख होंगे

रवि सिन्हा रॉ के नए प्रमुख होंगे

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा भारत की अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, रॉ के नए प्रमुख होंगे। वो मौजूदा रॉ प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे। छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा इस समय रॉ में ही दूसरे नंबर के अधिकारी हैं और पिछले सात साल से ऑपरेशनल डिविजन का नेतृत्व संभऊल रहे हैं।

दुनिया भर में बढ़ रही सिख कट्टरपंथी गतिविधियों और मणिपुर में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चल रही हिंसा के बीच रवि सिन्हा इस महत्वपूर्ण एजेंसी की कमान संभालने जा रहे हैं। बहरहाल, मौजूदा रॉ प्रमुख सामंत गोयल 30 जून को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। गोयल के रिटायर होने के बाद रवि सिन्हा कार्यभार संभालेंगे, उनका कार्यकाल दो साल का होगा।

बिहार के रहने वाले रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों की बारीक समझ के लिए भी जाना जाता है। घरेलू खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी आईबी के प्रमुख इस समय तपन डेका है और वे भी रवि सिन्हा के बैचमेट हैं। वे भी ऑपरेशनल कमान संभालने वाले अधिकारी रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें