मई में 1.73 लाख करोड़ जीएसटी वसूली

मई में 1.73 लाख करोड़ जीएसटी वसूली

नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष के दूसरे महीने यानी मई में वस्तु व सेवा कर की रिकॉर्ड वसूली हुई। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2024 में वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी से रिकॉर्ड 1.73 लाख करोड़ रुपए मिले हैं। ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया चौथा और वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सर्वाधिक जीएसटी संग्रह है। इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2024 में जीएसटी से सबसे ज्यादा 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। 

बहरहाल, मई में सालाना आधार पर कुल जीएसटी संग्रह में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिफंड के बाद, मई 2024 के लिए कुल जीएसटी राजस्व 1.44 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले वर्ष की समान अवधि यानी मई 2023 की तुलना में ये 6.9 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, मई के 1,72,739 करोड़ के जीएसटी संग्रह में केंद्रीय यानी सीजीएसटी 32,409 करोड़ रुपए और राज्यों का यानी एसजीएसटी 40,265 करोड़ रुपए रहा। एकीकृत यानी आईजीएसटी 87,781 करोड़ रुपए और सेस 12,284 करोड़ रुपए रहा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें