तेल अवीव। लेबनान की ओर से इजराइल की सीमा पर लगातार हो रहे हमले के बीच अब इजराइल ने लेबनान के अंदर भी हमला शुरू कर दिया है। इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि सीमा पार से गोलाबारी की ताजा घटना में टैंक रोधी मिसाइल दागे जाने के बाद वह लेबनान के अंदर हमला कर रही है। पहले लेबनान की सीमा से हिजबुल्ला ने इजराइल के ऊपर हमला शुरू किया था।
रविवार को फिर से हिजबुल्लाह ने लेबनान की तरफ से इजराइल के सीमा वाले इलाके शतूला में हवाई हमला किया। इसमें एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई। इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहां एक बफर जोन बनाया गया है। पिछले सप्ताह लेबनान के साथ इजरायल की उत्तरी सीमा पर बार-बार झड़प देखी गई है, जहां ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने आतंकवादियों के छोटे समूहों को सीमा पार भेजने की कोशिश की है।