तेल अवीव। लेबनान की सीमा पर जंग शुरू होने की अटकलों के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को लेबनान की सीमा पर पहुंचे और इजराइली सैनिकों से मुलाकात की। गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद से लेबनान की ओर से हिजबुल्ला लगातार इजराइल पर हमले कर रहा है। इस बीच इजराइल ने लेबनान की सीमा पर स्थित गांवों को खाली करा लिया है, जिससे लग रहा है कि वहां जंग की शुरुआत हो सकती है। हालांकि अमेरिका ने इजराइल को लेबनान के साथ मोर्चा नहीं खोलने के लिए कहा है।
बहरहाल, लेबनान की सीमा पर पहुंचे नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा- जंग में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी। उन्होंने हिजबुल्लाह को चेतावनी भी देते हुए कहा- लगातार हमले करने से या जंग शुरू करने से इजराइल ऐसी जवाबी कार्रवाई करेगा जो लेबनान में तबाही ला सकती है। हमास के साथ जंग में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी। दूसरी ओर हिजबुल्ला ने कहा है कि अगर इजराइल गाजा पर जमीनी कार्रवाई शुरू करता है तो वह इजराइल पर हमला करेगा।