नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित तीन सांसदों का निलंबन समाप्त होगा। जानकार सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में इन तीन निलंबित सांसदों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया गया। ये तीनों विपक्षी सांसद कमेटी के सामने पेश हुए थे। ये तीन सांसद हैं अब्दुल खालिक, डॉ. के जयकुमार और बिजय कुमार उर्फ विजय बसंत। गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र में लोकसभा के एक सौ सांसद निलंबित किए गए थे, जिनमें से तीन का मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया था।
जानकार सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में तीनों सांसदों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया गया और इस संबंध में स्पीकर को रिपोर्ट भेजी गई है। तीनों सांसदों ने सदन में अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट किया है और आगे से ऐसा नहीं करने का विश्वास दिलाया है। गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसद निलंबित किए गए थे। इनमें से 132 सांसदों को सत्र समाप्त होने तक के लिए निलंबित किए गए थे। वहीं लोकसभा के तीन और राज्य सभा के 11 सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया था। इनमें लोकसभा के तीन निलंबित सांसदों का निलंबन वापस लेने की शुक्रवार को विशेषाधिकार समिति ने सिफारिश कर दी है।