नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कामकाज संभाला। सोमवार की शाम को प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की पहली बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट की यह बैठक मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बगैर ही हुई। गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री सहित 72 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार वाले और 36 राज्य मंत्री बनाए शामिल हैं।
सोमवार की शाम को हुई पहली कैबिनेट बैठक में पात्र परिवारों की संख्या में इजाफे के बाद आवास की जरुरतों को पूरा करने के लिए तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घरों के निर्माण के लिए सहायता देने का फैसला हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत किसानों को सम्मान निधि जारी करके की। सोमवार को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई। इसके तहत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। इसका फायदा करीब साढ़े नौ करोड़ किसानों को होगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा- हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृषि क्षेत्र के लिए और काम करते रहेंगे। इससे पहले पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेजे गए थे। इस योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के खाते में दो हजार रुपए भेजे जाते हैं।