नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान से उठे विवाद को समाप्त करने का प्रयास करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने भी इस पर सफाई दी। खड़गे ने कहा- देश में एक संविधान है। हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पत्रकारों से कहा- आप उनके आइडिया पर हमारा नाम क्यों लगा रहे हैं। सिर्फ वोट की खातिर पीएम मोदी ये सारे खेल खेल रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी जिस बयान की बात कर रहे हैं मैंने कोई वैसा बयान दिया ही नहीं है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा- मैंने अभी तक यह नहीं कहा है कि हम कार्रवाई करेंगे। मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि आइए जानें कि कितना अन्याय हुआ है। सामाजिक न्याय पर आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने केंद्र में सरकार बनने पर राष्ट्रीय स्तर पर जाति गणना कराने के बारे में बताया।