हरियाणा में एक अक्टूबर को ही मतदान

हरियाणा में एक अक्टूबर को ही मतदान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नहीं बदलने का फैसला किया है। एक अक्टूबर को ही राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार, 29 अगस्त को इसकी जानकारी दी। इसके बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और सभी जिला चुनाव अधिकारी पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से चुनाव की तारीख बदलने की मांग की गई थी। इसके लिए चुनाव आयोग को पार्टी ने पत्र भी लिखा था, जिसके बाद चुनाव की तारीख को लेकर चुनाव आयोग ने बैठक भी की थी। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चिट्ठी में दलील दी  थी कि मतदान की तिथि के आगे पीछे लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं। इस वजह से लोग छुट्टी मनाने बाहर चले जाएंगे और मतदान प्रतिशत कम हो जाएगा।

भाजपा की इस मांग का बाद में इंडियन नेशनल लोकदल ने भी समर्थन किया। जननायक जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई ने भी कहा था कि अगर एक अक्टूबर को चुनाव कराए गए, तो मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि छुट्टियों के चलते लोग घूमने के लिए राज्य से बाहर जा सकते है। दरअसल 28 व 29 सितंबर को शनिवार व रविवार की छुट्टी है, जबकि एक अक्टूबर को मतदान के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं दो अक्टूबर को गांधी जयंती और तीन अक्टूबर को अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्र का अवकाश रहेगा। ऐसे में कोई सिर्फ 30 सितंबर की छुट्टी लेकर छह दिन छुट्टी पर रह सकता है। इसलिए मतदान की तिथि में बदलाव की मांग उठी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें