कांग्रेस का पैसे का संकट और बढ़ेगा

कांग्रेस का पैसे का संकट और बढ़ेगा

लोकसभ चुनाव के अधबीच कांग्रेस पार्टी का पैसे का संकट बढ़ता जा रहा है। आयकर विभाग ने उसका खाता फ्रीज कर दिया और उसमें से आयकर बकाए के तौर पर 135 करोड़ रुपए निकाल लिए। इसको कंगाली में आटा गीला होना कहते हैं। जैसे तैसे कांग्रेस अपने को इस स्थिति से निकाल ही रही थी कि अब खबर आई है कि आयकर विभाग ने उसके खातों में 524 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है। केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि उसने छापा मारा था तब कुछ कागजात जब्त हुए थे, जिनसे पता चला है कि कांग्रेस के खातों से 2014 के बाद से बिना हिसाब किताब के 524 करोड़ रुपए का लेन देन हुआ है। यह बड़ा आरोप है। अनकाउंटेड ट्रांजेक्शन आपराधिक मामला है।

तभी कांग्रेस के जानकार नेता और आयकर विभाग के केस में अदालत में पैरवी कर रहे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि आयकर विभाग कांग्रेस के ऊपर बड़ा जुर्माना लगा सकता है। इस 524 करोड़ का हिसाब तो देना ही होगा साथ ही उसके ऊपर कर और जुर्माना अलग से चुकाना होगा। इसे लेकर कांग्रेस नेता आशंकित हैं। उनको लग रहा है कि लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को अगर अतिरिक्त कर और जुर्माना चुकाने को कहा गया तो पार्टी पैसे कहां से लाएगी? यह भी सवाल है कि क्या आयकर विभाग कांग्रेस की संपत्तियां जब्त करके कर की वसूली कर सकता है? ध्यान रहे आयकर विभाग ने कांग्रेस की मर्जी के बगैर उसके खाते से पिछला बकाया निकाल लिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें