लोकसभा में सदन के नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। पहला दौरा राहुल का होगा। नेता प्रतिपक्ष के नाते अपने पहले विदेश दौरे पर वे अमेरिका जा रहे हैं। उनका अमेरिका और ब्रिटेन के दौरा हमेशा बहुत अहम होता है और वहां से कोई न कोई विवाद जरूर खड़ा होता है। विदेश मामलों पर उनको राय देने वाले सैम पित्रोदा अमेरिका में ही रहते हैं, जिनको फिर से ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। राहुल 14 और 15 सितंबर को अमेरिका में रहेंगे। बताया जा रहा है कि वहां वे कई संगठनों के लोगों से मिलेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा का आईटी सेल यह खोज कर निकालता है या नहीं कि राहुल अमेरिका में जॉर्ज सोरोस के किसी व्यक्ति से मिले।
बहरहाल, अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं। चार नवंबर को मतदान है और उससे पहले सितंबर के तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका पहुंचेंगे। उनको 22 सितंबर को अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उसमें प्रधानमंत्री के भाषण से उनके रूझान का अंदाजा लगेगा। उसमें भारतीय नागरिकों को एक दिशा देने की कोशिश हो सकती है। अमेरिका में पिछले राष्ट्रपति चुनाव से पहले तो मोदी ने सीधे अबकी बार ट्रंप का नारा लगवा दिया था। तब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति थे। हालांकि वे वह चुनाव हार गए थे। इस बार फिर ट्रंप चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला भारतीय मूल की कमला हैरिस से है।