CSK को लगा बड़ा झटका, डेवोन कॉनवे IPL से हुए बाहर, इस खिलाडी को किया शामिल

CSK को लगा बड़ा झटका, डेवोन कॉनवे IPL से हुए बाहर, इस खिलाडी को किया शामिल

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक IPL 2024 में अच्छा खेल रही है, लेकिन टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। पिछले सीजन CSK की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अंगूठे की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह CSK ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। सीजन में खेलने के लिए रिचर्ड को 50 लाख रुपये की रकम अदा की जाएगी।

चेन्नई अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, लेकिन डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के ना होने से टीम को प्लेऑफ की रेस में कॉनवे की कमी महसूस हो सकती है। वैसे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी पारियां खेल रहे हैं, लेकिन टीम के टॉप ऑर्डर में एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो बड़े स्कोर बना रहा हो। कॉनवे (Devon Conway) ने आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे, Devon Conway ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भी 47 रन की अहम पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5वीं बार चैंपियन बनाया था।

आपको बता दें चोट के कारण कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह लेने वाले रिचर्ड ग्लीसन की बात करें तो उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो इंग्लैंड के लिए अभी तक 6 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 9 विकेट झटके हैं। ग्लीसन (Richard Gleeson) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा अनुभव ना हो, लेकिन फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में काफी खेल चुके हैं। वो बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। अब उन्हें आईपीएल 2024 में खेलने का मौका मिलता है तो वो अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें